भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए महाशिवरात्रि पर व्रत रखने से पहले जान लें ये कुछ नियम, हर मनोकामना होगी पूरी
महाशिवरात्रि का व्रत भगवान शिव को समर्पित एक महत्वपूर्ण व्रत है. यह व्रत फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत रखा जाता है. महाशिवरात्रि का व्रत रखने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. पंडित अशोक शास्त्री इस व्रत के कुछ नियम बता रहे हैं.
महाशिवरात्रि व्रत के नियम
महाशिवरात्रि का व्रत रखने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है.
व्रत रखने वाले व्यक्ति को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए.
स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए.
व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.
भगवान शिव को जल, दूध, दही, शहद, बेलपत्र आदि अर्पित करने चाहिए.
व्रत के दिन अन्न का सेवन नहीं करना चाहिए.
फलाहार या फिर केवल दूध का सेवन किया जा सकता है.
व्रत के दिन क्रोध, लोभ, मोह आदि विकारों से दूर रहना चाहिए.
व्रत के दिन भगवान शिव का ध्यान करना चाहिए और उनके मंत्रों का जाप करना चाहिए.
महाशिवरात्रि व्रत का महत्व
महाशिवरात्रि का व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस व्रत को करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे पुण्य की प्राप्ति होती है. इस व्रत को करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और वह भगवान शिव का प्रिय बनता है.
महाशिवरात्रि व्रत की पूजा विधि
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन भगवान शिव को जल, दूध, दही, शहद, बेलपत्र आदि अर्पित किए जाते हैं. भगवान शिव को धूप, दीप, नैवेद्य आदि भी अर्पित किए जाते हैं. भगवान शिव के मंत्रों का जाप भी किया जाता है.
महाशिवरात्रि व्रत के लाभ
महाशिवरात्रि का व्रत करने से व्यक्ति को अनेक लाभ प्राप्त होते हैं. इस व्रत को करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे पुण्य की प्राप्ति होती है. इस व्रत को करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और वह भगवान शिव का प्रिय बनता है.
रोहिणी आचार्य का बड़ा खुलासा: तेजस्वी यादव पर गालियां और मारपीट का आरोप, कहा- कोई बेटी पिता को न बचाए!
नकली नोटों का बड़ा खुलासा : जर्मन किताबें पढ़कर 10वीं पास ने शुरू किया था करंसी छापना...5-6 लाख खपा चुका था
बिजली बिल के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला...पूर्व विधायक ने खून से लिखा पत्र, सरकार को ठहराया जिम्मेदार!
दर्दनाक हादसा: पत्थर खनन में दबे 2 मजदूर, कई अभी भी मलबे में, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: स्नाइपर समेत 15 लाख के 3 इनामी ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद!"
ठंड का कहर : भोपाल-इंदौर समेत 20 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानिए आपके जिले का हाल
दिल्ली ब्लास्ट से पहले घबराया हुआ था उमर, नए CCTV से हुआ खुलासा
ममलेश्वर लोक निर्माण को लेकर विरोध जारी, खंडवा में आज सांसद से मिलेंगे प्रभावित