Shahjahanpur road accident: भीषण सड़क हादसा...5 लोगों की मौत...2 मासूम बुरी तरह घायल
Shahjahanpur road accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिल रही जानकारी यह घटना मदनापुर क्षेत्र में देर रात तब घटी जब एक ट्रक का एक कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गया. इस हादसे में दो मासूम बुरी तरह घायल भी हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. पूरा परिवार कांट क्षेत्र निवासी रियासत अली का परिवार था, जो कि दिल्ली जा रहा था. इस दौरान उनकी कार हादसे की शिकार हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है.
27 लोग बुरी तरह घायल
वहीं एक दूसरे सड़क हादसा में 27 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. दूसरी दुर्घटना की जानकारी कासगंज जिले की कोतवाली ढोलना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस घटना में कासगंज अतरौली मार्ग पर स्थित नगला साधू के समीप ट्रैक्टर और मैक्स पिकअप में टक्कर की खबर है. हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज कासगंज के जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक गाड़ी पर सवार लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. इसी दौरान रास्ते में टॅक्टर और मैक्सी में भिड़ंत हो गई. दुर्घटना इतना भयावह था कि आसपास को लोग इकट्ठा हो गए.
कोहरे की समस्या
ठंड के मौसम में सड़क दुर्घटनाएं कुछ हद तक बढ़ जाती है. कोहरे के कारण लोगों को सामने की चीजें साफ रुप से नहीं दिखाई देती है, जिसके कारण दुर्घटना की संख्या बढ़ जाती है. कोहरे के कारण लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. साथ ही ठंड के कारण हाथ भी ढंग से काम नहीं कर पाता है. जिसके कारण दुर्घटनाएं अधिक होती है. ऐसे समय में लोगों को गाड़ी चलाते समय अधिक सावधानी बरतने की जरुरत होती है. ड्राइवर को हर थोड़ी देर पर शीशे साफ करते रहनी चाहिए.